कोरोना वैक्सीन कोल्ड चेन बिगड़ते ही बजेगा अलार्म, 2 से 8 डिग्री है मानक टेंपरेचर

samwadbundelkhand.com | Updated : 11/01/21 02:38 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी: कोरोना वायरस की वैक्सीन झांसी में 14 जनवरी तक आ जाएगी, कड़ी सुरक्षा के बीच वैक्सीनेशन किया जाएगा, जिला क्षय रोग अस्पताल में कोल्ड चेन कक्ष तैयार हो गया है, जिसका शुभारंभ सोमवार को जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने किया, वैक्सीन लगाने के पहले अंतिम बार ड्राई रन सोमवार को किया गया, 17 सत्र स्थल और 46 से सेशन पर इसका आयोजन किया गया, हर सेशन पर 15 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का अभ्यास किया गया, तकरीबन 500 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास किया गया, वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया की रिपोर्टिंग ऑनलाइन की जा रही है, दूसरी डोज़ 28 दिन के अंतराल पर दी जाएगी, दूसरे डोज के 2 सप्ताह के बाद शरीर में कोरोना संक्रमण से बचाने वाली एंटीबॉडीज बन जाएगी, ऐसे रहेगा तापमान मेंटेन आंद्रा वामसी जिलाधिकारी झांसी ने फीता काटकर कोल्ड चेन कक्ष का शुभारंभ किया, गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन की कोल्ड चेन मेंटेन रखने के लिए सरकार की तरफ से आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर भेजे गए हैं, इसमें पानी भरते ही चंद घंटे में बर्फ की मोटी परत के रूप में परिवर्तित हो जाता है, पावर सप्लाई बाधित होने की दशा में भी कोल्ड चेन मेंनटेन रहेगी, कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान मेंटेन होना जरूरी है, झांसी को दो आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर मिले हैं, इनमें विशेष व्यवस्था है, इसमें 170 लीटर तक पानी भरा जा सकेगा, यह पानी रेफ्रिजरेटर के अंदर चंद घंटों में वर्फ में तब्दील हो जाएगा, बावजूद इसके तापमान बिगड़ने पर अलार्म बजेगा, इसकी सूचना जिले के आला अधिकारियों को तत्काल मिल जाएगी,



बुंदेलखंड

देश / विदेश