झाँसी, मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने सम्पूर्ण समाधन दिवस टहरौली का औचक निरीक्षण किया और फरियादियों से सीधे संवाद करते हुये उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुनते हुये सम्बन्धित अधिकारियो से समस्या निस्तारण के निर्देश दिये। मंडलायुक्त ने सभी फरियादियो के आवेदन पत्र में मोबाइल नंबर अवश्य लिखवाने के निर्देश दिए ताकि उन्हें समस्या निस्तारण की जानकारी मिल सके। फरियादियों की सुनी समस्याएं सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन पर तहसील सभागार में अधिकारियों को सोशल डिस्टेसिंग के अनुसार ही बैठाया गया। साथ ही आने वाले प्रत्येक फरियादी की थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइज कराकर प्रवेश कराया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामअक्षयवर सिंह, उप जिलाधिकारी शशिभूषण, सीओ, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।