शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए अलाव जलाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए

samwadbundelkhand.com | Updated : 04/01/21 08:46 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बीती रात पुलिस लाइन के पास स्थित बने अस्थायी रैन बसेरा का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने रैन बसेरा में ठहरे प्रवासी लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को सुनकर जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने रैन बसेरा की नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए और अन्य श्रमिकों से भी अपील की, कि सर्दी के इस मौसम में फुटपाथ पर न सोकर प्रशासन द्वारा बनबाये गए स्थाई और अस्थाई रैन बसेरों का आश्रय लें। विभिन्न क्षेत्रों में अभी करें कार्य जिलाधिकारी ने अस्थाई रैन बसेरा का निरीक्षण करते हुए भारतीय जन कल्याण समिति के सदस्यों की प्रशंसा की और कहा कि अपने कार्यों को नगर के विभिन्न क्षेत्रों तक ले जाएं। उन्होंने यह भी सुझाव दिए कि आस्थाई व स्थाई रैन बसेरा मैं भी समिति अपना सहयोग प्रदान करें। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, भारतीय जनकल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्य मौजूद रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश