झांसी--आज दिनांक 02-01-2021 को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उ० प्र० क्षेत्रीय शाखा झांसी द्वारा पंडित दीनदयाल सभागार झांसी में क्षेत्रीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष इं० संजीव प्रभाकर ने की मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अभियंता वितरण इं॰ मनोज पाठक व मुख्य अभियंता पारेषण इं॰ संजय मिश्र कारपोरेशन के समस्त अधिकारीओं का राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उ॰प्र॰ के केंद्रीय अध्यक्ष इं॰ जी॰ बी॰ पटेल, केंद्रीय महासचिव इं॰ जयप्रकाश, आल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स राष्ट्रीय अध्यक्ष इं॰ आर॰ के॰ त्रिवेदी एवं उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के पदाधिकारीगण एवं दक्षिणांचल के अंतर्गत आगरा अलीगढ़ कानपुर एवं बांदा क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं सचिव तथा जनपद अध्यक्ष एवं सचिव एवं ऊर्जा विभाग के समस्त सेवा संगठनों के पदाधिकारी गण झांसी क्षेत्र एवं जनपदों के पदाधिकारीगण एवं संगठन के सभी सदस्य उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष इं॰ जी बी पटेल ने कहा सन 2020 कोरोना महामारी के बीच ऊर्जा विभाग में कार्यरत सभी अवर अभियंता प्रोन्नत साथियों ने जान की परवाह ना कर बेहतर उपभोक्ता सेवा हेतु दिन-रात कार्य किया यह संगठन हमेशा से ही बेहतर उपभोक्ता सेवा और कारपोरेशन के हित में कार्य कर रहा है। सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय महासचिव इं॰ जयप्रकाश ने कहा कि चाहे निजीकरण का मामला हो या अन्य अवर अभियंता साथियों से संबंधित समस्याएं हों प्रत्येक जनपद में प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्येक सदस्य केंद्र के आव्हान पर संघर्ष के लिए एकजुट रहता है । सभा में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे झांसी क्षेत्र वितरण इं मनोज पाठक द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि अवर अभियंता एवं अन्य संवर्गों की उनके स्तर से कार्य में आ रहे व्यवधानों का समाधान किया जाएगा। विद्युत उपभोक्ता सेवा एवं सही बिल समय पर बिल पर वैचारिक मंथन कर विभाग हित में सीमित साधन और संसाधनों में ही गुणवत्तापूर्ण कार्य करने हेतु मार्गदर्शन किया । सभा को संबोधित करते हुए अधिशाषी अभियंता इं॰ नेहा सिंह ने कहा पावर कॉर्पोरेशन में सभी सेवा सघटनों में जेई संगठन ज्यादा प्रभावशाली संघटन है और निजीकरण की लड़ाई में सबसे अधिक योगदान किया गया । साथ ही हीरक जयंती की बधाई ज्ञापित की गई। क्षेत्रीय कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण इ॰आर॰ के॰ त्रिवेदी ने कराया। कार्यकारिणी में इ॰ संजीव प्रभाकर क्षेत्रीय अध्यक्ष, इ॰ मुकेश चौरसिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इ॰ जगदीश वर्मा उपाध्यक्ष, इ॰ अमित सक्सेना सचिव, इ॰ दिग्विजय सिंह संगठन सचिव, इ॰ अक्षय कुमार वित्त सचिव, इ॰ राजकुमार प्रचार सचिव, इ॰ अजीत सिंह लेखा निरीक्षक निर्विरोध निर्वाचित हुए। आज के क्षेत्रीय अधिवेशन में अधीक्षण अभियंता इ ० विकाश गुप्ता, इ ० अजय कपूर , इ ० जे ०पी० एन ०सिंह, इ० एस ०आर०गर्ग, अधिशाषी अभियंता इ ० रविन्द्र बाबू इ ० शैलेन्द्र कटियार , इ ० अनुभव कुमार , इ ० राजवीर सिंह, इ ० नंदलाल , इ ० नेहा सिंह, इ ० वी०के०जायसवाल, सहायक अभियंता इं मुकेश चौरसिया, इं शैलेन्द्र सिंह, इ.दिनेश मौर्या, इ. मनोज सोनी, इ. अजीत सिंह, इ॰ महेश चंद्र, सेवानिवृत अभियंता इ॰अनूप सिंह, इ॰ दिवाकर स्वर्णकार, इ॰ एम॰एस॰गुप्ता, इ॰ बी॰पी॰ अग्रवाल, अवर अभियंता इं बलराम, इं एम॰एम॰सिद्दीकी, इं आर॰एन॰ शाक्य, इं संतोष वर्मा, इं विक्की, इं हरिओम कुशवाह, इं सोहेल सिद्धकी, इं अखिलेश त्रिपाठी, इ. राजीव श्रीवास, इ.रितिक गुप्ता, इ.शैलेन्द्र कुमार, इ.राम कुमार, इ.सुमित साहू, इ॰ पवन आर्या, इ॰ उमेश राजन, इ॰ सुरेंद्र सिंह, इ॰ परमेश्वर गोराई, इ॰ चन्द्रभान व तीनों जनपदों के सभी पदाधिकारी व सभी सदस्य उपस्थित रहे व एक दूसरे को हीरक जयंती वर्ष की शुभकामनाएं दी सभा का संचालन इ० सुनील कुमार जनपद अध्यक्ष झांसी ने किया।(राजकुमार) प्रचार सचिव-झाँसी क्षेत्र