समाजसेवी बद्री प्रसाद तिवारी की मनाई पुण्यतिथि

samwadbundelkhand.com | Updated : 02/01/21 09:12 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, ज़िला जनकल्याण महासमिति कि ओऱ से नगरा हाट के मैदान में प्रेमनगर क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी, ज़िला जनकल्याण महासमिति सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के संस्थापक एवं संरक्षक रहे बद्री प्रसाद तिवारी की पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। महानगर धर्माचार्य आचार्य पं० हरिओम पाठक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम का प्रारम्भ स्व० बाबू (बद्री प्रसाद तिवारी) के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। उपस्थित जनों नें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने कहा कि शुरूआत से ही नगरा प्रेमनगर उपेक्षित क्षेत्र रहा है। यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव रहता था, तब श्रद्धेय तिवारी जी यहां के विकास के लिए संघर्षरत रहते थे। वह रेलवे में सेवारत थे। लेकिन जनसेवा की भावना से ओतप्रोत रहते हुए प्रत्येक ज़रूरतमन्द के लिए तत्पर रहते थे। उनकी समाजसेवा की अनवरत शैली और क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने का संकल्प ही था कि वह नौकरी और परिवार की ज़िम्मेदारी के बीच अपना समय सामाजिक कार्यों में भी लगाते थे। उस समय जब बेटियों की शिक्षा पर कम ध्यान दिया जाता था। तबसे ही वह इस क्षेत्र में बेटियों को शिक्षित करने के लिए लोगों को जागरूक करते थे। इसीलिए लोग उन्हें समाज सेवा का पर्याय मानते थे। पुण्यतिथि पर नगरा हाट के मैदान में गौ सेवा भी की गई। साथ ही 21 वैदिक विद्वानों और कई मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन भी किया गया । इस मौके पर अब्दुल नोमान, गिरजा शंकर मालवीय, भागीरथ कुशवाहा, नीरज मालवीय, हरप्रीत सिंह, रणधीर सिंह, विश्वनाथ मिश्र, मृदुल शुक्ला, रवि कुमार, चंद्र मोहन तिवारी, अमित पांडेय, नरेश बुंदेला, संदीप साहू, राहुल साहू आदि उपस्थित रहे। संचालन प्रधानाचार्य पं० सियाराम शरण चतुर्वेदी नें तथा आभार सतेंद्र कुमार तिवारी नें व्यक्त किया ।



बुंदेलखंड

देश / विदेश