नए साल का पहला दिन बनाया यादगार, हजारों लोगों की दुआएं

samwadbundelkhand.com | Updated : 01/01/21 06:27 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, इलाहाबाद बैंक चौराहे पर हनुमान जी के मंदिर के पास विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र वासियों ने नए साल का पहला दिन यादगार तरीके से मनाया, सबसे खास बात यह रही क्षेत्र के कुछ लोगों ने एकत्र होकर खुद ही सब्जी काटी खुद ही पूरियां बेली और उनको प्रसाद रूप में वितरित किया, विशाल ठाकुर सोनू ठाकुर की देखरेख में हजारों लोगों को प्रसाद वितरित किया गया आसपास के लोगों ने पहले भगवान के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया गौरतलब है कि समाज सेवक नीरज राय हर साल यह आयोजन करवाते हैं,



बुंदेलखंड

देश / विदेश