मोबाइल के लिए मारपीट, सरेआम सहेली ने मारा चांटा और जोरदार लात

samwadbundelkhand.com | Updated : 31/12/20 05:33 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, सदर बाजार थाना क्षेत्र के बाटा चौराहे पर तीन लड़कियों में जबरदस्त मारपीट हुई, मारपीट का कारण मोबाइल फोन बताया जा रहा है, पीड़िता दीक्षा( काल्पनिक नाम) ने बताया कि उसकी सहेली नजर और पलक काफी लंबे वक्त से उसके मोबाइल यूज कर रही थी, जब उसने मोबाइल मांगा तो उसके साथ बदतमीजी की गई मारपीट की गई, मामला माता पिता के पास पहुंचा, जहां पलक के माता-पिता ने बदतमीजी से बात की, इन सारी बातों को लेकर काफी परेशान थी, इस बीच बुधवार को बाजार की बाटा चौराहे पर तीनों की फिर मुलाकात हुई, उसके साथ घुसे- लात से मारपीट की गई, पीड़िता काफी डरी हुई है, इसके बाद उसने सदर थाने पर आकर प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि विधिक कार्यवाही की जा रही है, जिससे मामले की जांच हो सके पता चल सके कि कौन कितना सच बोल रहा है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश