झांसी, इंजीनियर मोहन लाल सिंगरया प्रदेश अध्यक्ष-अखिल भारतीय कोरी/कोली महासभा उ.प्र ने लौटकर बताया कि भारतीय बौद्ध संघ द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री , भारत रत्न माननीय अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित महिला कल्याण एंव सशक्तीकरण सम्मेलन एंव अटल स्मृति सम्मान समारोह 2020 में झांसी निवासी अखिल भारतीय कोरी/कोली महासभा उ.प्र के प्रदेश अध्यक्ष-इंजीनियर मोहन लाल सिंगरया को सामाजिक सरोकारों के लिए किए गए उल्लेखनीय योगदान, महिला सशक्तिकरण, भ्रूण हत्या, और महिला उत्पीड़न में किये गये कार्यों के लिए किए कई उत्कृष्ट कार्य N.D.M.C.सभागार, जंतर-मंतर के पास ,संसद मार्ग ,नई दिल्ली में अटल स्मृति सम्मान देकर भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघ प्रिय राहुल , मुख्य अतिथि फगगन सिंह कुलिसते केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार, रामबीर सिंह बिधूडी नेता प्रतिपक्ष दिल्ली बिधानसभा, विनोद सोनकर सांसद कौशांबी, रमेश रत्न चैयरमैन रेलवे बोर्ड, सत्यनारायण जटिया सांसद व राष्ट्रीय संयोजक भारतीय बौद्ध संघ, मीनाक्षी लेखी सांसद दिल्ली, सुधीर कुमार गुप्ता सांसद , नरेश चंद्र कोली राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय बौद्ध संघ ने प्रशस्ति पत्र , स्मृति चिन्ह व दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया । सिंगरया ने भविष्य में उत्कृष्ट कार्य कर ने लिए उत्साहित व प्रेरित किया । इंजीनियर मोहन लाल सिंगरया ने भारतीय बौद्ध संघ व सभी अतिथियों का यह उत्कृष्ट सम्मान देने के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया तथा हमेशा समाज हित, गरीबों,बंचितों,शोषितों,उपेक्षितों,किसानों,मजदूरों,महिलाओं,छात्रों के हितार्थ, समर्पित भाव से कार्य करते रहने का प्रण लिया ।। भवदीय-इंजीनियर मोहन लाल सिंगरया समाज सेवी झांसी ।।