झाँसी, उ0प्र0 के योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेष युवा जोश व युवा सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होने कहा कि युवा सशक्त होगा तो समाज भी सशक्त होगा। मुख्यमंत्री वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा प्रदेश के युवक व महिला मंगल दलो को प्रोत्साहन खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता के दौरान कहा कि युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना, नशे से दूर करना व उनमें रचनात्मकता का बोध उत्पन्न करते हुये सकारात्मक मार्ग पर ले जाना यही इसका उद्देष्य है। मंगल दल के सदस्यों वर्चुअल संवाद मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान गोरखपुर, अलीगढ़, प्रयागराज, बांदा व गोण्डा के मंगल दल सदस्यों से वर्चुअल संवाद किया तथा सभी को बधाई दी। उन्होने कहा कि नशा एक विकृति है इससे दूर रहना आवश्यक है। उन्होने कहा कि युवक व महिला मंगल दल साप्ताहिक स्वच्छता अभियान में सहयोग कर सकते है, आमजन को विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं के प्रति जागरूक करने सहित अनेको कार्यों में सहयोग कर सकते है। उन्होने बताया कि कोरोना महामारी नियंत्रण के लिए गठित समितियों में भी मंगल दलों का योगदान रहा है। उन्होने प्रतिकात्मक रूप से विभिन्न जिलो के 11 मंगल दलो के सदस्यों को प्रोत्साहन खेल सामग्री वितरित की। टीमवर्क व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा मुख्यमंत्री ने कहा कि टीमवर्क सफलता का आधार हैं। युवा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े तथा रचनात्मक कार्यों में लगे व सहयोग करें। उन्होने कहा कि खेल से टीमवर्क व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। उन्होने अधिकारियों से कहा कि हर राजस्व ग्राम में मंगल दल का गठन कराएं व वहाँ एक खेल का मैदान हो, इस पर कार्य करें तथा युवक व महिला मंगल दलों का सम्मेलन भी आयोजित किया जाये। उन्होने कहा कि ग्रामों में ओपन जिम भी बनाये जा रहे है। उन्होने बताया कि उ0प्र0 में 37 मिनी स्टेडियम बनाने का कार्य प्रगति पर है। जिला युवा कल्याण अधिकारी वेद प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद में पांच मंगल दलो को प्रतीकात्मक रूप से प्रोत्साहन खेल सामग्री का वितरण किया। उन्होने बताया कि प्रोत्साहन खेल सामग्री किट में 04 फुटबाल, 04 वालीबाॅल, 02 वालीबाॅल नेट, 02 डीप स्टैण्ड, 01 कूदने वाली रस्सी (स्किपिंग रोप), 02 पम्प है। उन्होने बताया कि प्रदेश में युवक मंगल दल का गठन 1956 व महिला मंगल दल का गठन 1981 से हुआ। जनपद में 227 दल गठित हैं जिसमें 115 युवक मंगल दल 112 महिला मंगल दल है जिसमें बड़ी संख्या में युवा व युवतियां शामिल है। इस अवसर पर उप निदेशक युवा कल्याण अजय त्रिवेदी, महिला मंगल दल नीलम झा, अरुणा, ज्योति चौहान, युवक मंगल दल रजत सिंह, आदित्य सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।