अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस का चला चाबुक

samwadbundelkhand.com | Updated : 28/12/20 09:17 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट-आकाश राठौर झाँसी । थाना बड़ागांव इलाके के ग्राम गोरामछिया स्थित कबूतरा डेरा पर आबकारी विभाग और थाना बड़ागांव पुलिस की सयुक्त टीम ने अवैध शराब के अड्डों पर छापामार कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर लहन नष्ट किया, साथ ही शराब बनाने के उपकरण नष्ट करते हुए अवैध शराब बरामद की। साथ ही दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया, जहां पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राखी और विनीता बताया, पकड़ी गई महिलाओं के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस की इस कार्यवाही से हडकंप मच गया। *आबकारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह ने बताया* कि छापेमार कार्रवाई के दौरान 5000 लीटर लहन नष्ट किया गया और मौके से 750 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की गई और साथ ही दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया । इस मौके पर आबकारी निरीक्षक नकुल भाई विमल,आबकारी निरीक्षक अमित कुमार,आबकारी निरीक्षक नीलम, कॉन्स्टेबल विनय कुमार यादव, कमलेश कुमार, कॉन्स्टेबल कमलकांत सुरेश, थाना बड़ागांव प्रभारी रविंद्र कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक रामसिंह,उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार,उपनिरीक्षक संतोष कुमार उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार, उपनिरीक्षक रविओम,उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह, हमराही कॉन्स्टेबल अजय उत्तम,जीत बहादुर,महिला कॉन्स्टेबल आयुषी चौहान,शांति सिंह चालक जे माथुर मौजूद रहे



बुंदेलखंड

देश / विदेश