जनता के हित में जेल भरने को तैयार, अन्याय के सामने नहीं झुकेंगे- बृजलाल खाबरी

samwadbundelkhand.com | Updated : 26/12/20 07:22 AM

Share via Whatsapp

Lalitpur

ललितपुर. उत्तर प्रदेश में गायों को लेकर सियासत जोर पकड़ती दिख रही है, कांग्रेस पार्टी की तरफ से गायों की दुर्दशा को लेकर योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को तमाम प्रशासनिक व्यवस्थाओं को धता बताते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने पूर्व सांसद बृजलाल खबरें के साथ 'गाय बचाओ-किसान बचाओ पदयात्रा' शुरू की। पदयात्रा के दौरान लल्लू सिर पर गायों की अस्थियां सिर पर रखे हुए थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता खाबरी ने कहा कि मौजूदा सरकार गोवंश विरोधी सरकार है, प्रदेश में लगातार गाय की हत्या हो रही है, गाय रखने के नाम पर जो गौशाला खोली गई है उनमें ना चारे की व्यवस्था है ना भूसे की व्यवस्था है, गाय लगातार मर रही है, गौशाला में बंद गायों के मरने पर कांग्रेसियों ने जब गाय बचाओ किसान बचाओ पदयात्रा शुरू की। तब प्रदेश सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पूर्व सांसद खाबरी ने कहा कि इस तरह की मनमानी कर प्रदेश सरकार कांग्रेसियों की आवाज नहीं दबा पाएगी, जितना कांग्रेसियों को दबाया जाएगा उतना ही उभर कर वह जनता के हित में आवाज उठाएंगे,



बुंदेलखंड

देश / विदेश