ठंड से बचने के लिए बनाया स्थाई रैन बसेरा, बेसहारों को मिलेगा सहारा

samwadbundelkhand.com | Updated : 24/12/20 08:09 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी जनपद झांसी में लगभग 5 शेल्टर होम्स हैं जो सरकार की तरफ से बनाया जा चुका है और इस पांच शेल्टर होम में करीब 500 लोगों की रहने की व्यवस्था है मेडिकल कॉलेज में है लहर गिर्द  बस स्टैंड कृष्णा नगर में है हर जगह शेल्टर होम की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया कि लेकिन मुख्य रूप से झांसी के मुख्य चौराहे चित्र चौराहा सीपरी पुल इलाइट के आसपास बहुत सारे लोग जो घुमंतू हैं वो लोग अपना रोजी रोटी के चक्कर में यहां पर आते हैं फुटपाथ पर सोने की दुविधा देखने को मिल रही है पिछले 1 हफ्ते से इन लोगों को शेल्टर होम में पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं बस स्टैंड पर लहर गिर्द में मेडिकल में बहुत से लोगों को पहुंचाया गया है झांसी आईजी सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि झांसी में पूर्व से ही यहां पर 5 रैन बसेरे हैं जिलाधिकारी झांसी और रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा एक बहुत ही सराहनीय कार्य है जेल चौराहे के पास पुलिस लाइन के प्रांगण  में एक स्थाई रैन बसेरा प्रारंभ किया गया है जिसमें पुरुषों और महिलाओं के अलग अलग कक्ष बनाए गए हैं इस एरिया में बहुत से लोग ऐसे देखे गए हैं जो अपनी रोजी रोटी के लिए स्थान नहीं छोड़ पाते हैं और वह फुटपाथ पर सोते हैं ठंड में बिल्कुल इन पोस रहते हैं धर्माचार्य पंडित हरिओम पाठक ने बताया की इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी आंद्रा वामसी और हमारी पूरी रेड क्रॉस जिलाधिकारी की मंशा थी कि स्थाई रूप से रेन बसेरा बनाया जाए सोसायटी द्वारा एक स्थाई रूप से रेन बसेरा बनाया गया है और इस रेन बसेरे में जो भी रुकने आता है उसको एक कंबल मुफ्त में दिया जाएगा स्थाई रैन बसेरे में भिखारी से लेकर साधु संतों को भी इसमें रुकने दिया जाएगा जो साधु संत फलाहारी होंगे उनको फल दिया जाएगा इस रेन बसेरे में जो भी रहेगा उनको खाना पीना सोसायटी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा



बुंदेलखंड

देश / विदेश