झाँसी, गिरीश चंद्र यादव, राज्य मंत्री आवास एवं शहरी नियोजन उ.प्र. शासन द्वारा झांसी विकास प्राधिकरण एवं उ.प्र. आवास एवं विकास परिषद के कार्यकलापों की समीक्षा सर्किट हाउस सभागार में करते हुए निर्देश कि आमजन के साथ संवाद स्थापित करें, तभी योजनाएं सफल होगी। उन्होंने कहा कि आवासीय योजनाएं समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ पूर्ण की जाएं ताकि जनता को लाभ मिल सके। राज्य मंत्री आवास एवं शहरी नियोजन ने विभागीय समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि बुंदेलखंड शिल्पग्राम, अटल एकता पार्क तथा हीरोज ग्राउंड का उच्चीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य प्रत्येक दशा में 31 मार्च 2021 तक पूर्ण हो ताकि समस्त कार्यों का लोकार्पण किया जा सके। उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान 2031 में जो भी बदलाव किए जाने हैं अभी कर लें अन्यथा बाद में कोई बदलाव संभव नहीं होगा। ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल झांसी विकास प्राधिकरण के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए राज्यमंत्री ने ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (ओबीपीएएस) में अब तक कितने आवेदन प्राप्त हुए तथा कितनों को स्वीकृत कर दिया गया, की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आवेदन को लंबित ना रखा जाए। मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा करते हुए लंबित आवेदनों पर नाराजगी व्यक्त की जा चुकी है। जनपद झांसी में कोई भी आवेदन लंबित ना होने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक अफॉर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप के अंतर्गत निजी क्षेत्र में सहभागिता से दुर्बल आय के भवन निर्माण की समीक्षा करते हुए मा राज्य मंत्री ने कहा कि जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं उन्हें आवास आवंटित किए जाएं कोई भी आवेदन लंबित ना रहे। उन्होंने निजी बिल्डर्स के कार्यों की समय-समय पर जांच करने का सुझाव दिया ताकि कार्य में गुणवत्ता बनी रहे। आवास को आवंटित किया जाए उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक के किफायती आवास योजना (एएचपी) की स्थिति को देखा और निर्देश दिए कि बनाए जाने वाले आवास को आवंटित किया जाए। उपाध्यक्ष जेडीए सर्वेश कुमार दीक्षित ने बताया कि 2000 आवासों के लक्ष्य के सापेक्ष 3040 आवासों का निर्माण किया जा रहा है। कुल 7 परियोजनाओं के तहत 4288 आवास स्वीकृत हुए परंतु पात्र लाभार्थियों उपलब्ध ना होने के कारण तीन परियोजनाएं निरस्त कर दी गई है। उन्होंने बताया कि करारी-1 में 756 आवासों के सापेक्ष 553 आवास आवंटित कर दिए गए। उन्होंने निजी विकासकर्ता द्वारा बनाए जा रहे आवासों की भी जानकारी दी। बैठक में लगभग 1164.40 लाख रुपए से पं दीनदयाल सभागार का उच्चीकरण के कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने किए गए कार्यों की जानकारी ली। झांसी अर्बन हाट (बुंदेलखंड शिल्पग्राम) जो 547.00 लाख से निर्मित है और कार्य पूर्ण हो गया है तथा 830.90 लाख रुपए की लागत से अटल एकता पार्क के साथ ही 242.41 लाख की लागत से हीरोज ग्राउंड का उच्चीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि उक्त कार्य 31 मार्च 2021 तक पूर्ण करते हुए लोगों पर कराए जाने की तैयारी करें। 100 एकड़ भूमि क्रय प्रस्ताव उन्होंने समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि निजी कॉलोनाइजर द्वारा बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु निरीक्षण किया जाए जहां जो कमियां पाई जाती है उनको दूर कराया जाए। उन्होंने प्राधिकरण की आवासीय तथा व्यवसायिक योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्य पूर्ण करते हुए हस्तांतरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। झांसी विकास प्राधिकरण, आवास एवं विकास परिषद को जल्द लैंड बैंक (पूलिंग) के माध्यम से भूमि उपलब्ध कराई जाएगी ताकि नई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा सके । उन्होंने नगर निगम की 100 एकड़ भूमि क्रय किए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री ने प्रर्वतन कार्यों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए और कहा कि जो भी कार्रवाई के आदेश प्राधिकरण द्वारा निर्गत किए जाएं उन पर शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करें। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के कार्यो की भी समीक्षा की गई, जिसमें नंदनपुरा योजना, तालपुरा योजना के तहत निर्धारित संपत्तियों के हस्तांतरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज झांसी में 38.13 लाख की लागत बनाई जा रही माइक्रोबायोलॉजी विभाग में टीवी में कल्चर एंड डीएस टी की स्थापना का कार्य की भी समीक्षा की, कार्य 90% पूर्ण हो गया है। प्रधानमंत्री शहरी योजना अंतर्गत झांसी में कोई आवास नहीं है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा, सचिव जेडीए त्रिभुवन विश्वकर्मा, अधिशासी अभियंता आवास विकास परिषद एखलाक अहमद, सहा. नगर नियोजन जितेंद्र सिंह, सहायक अभियंता सरोज कुमार अवर अभियंता मानवेंद्र सिंह सहित विशेष रूप से माननीय सदस्य जीडीए सुबोध गुबरेले, संजीव ऋंगश्रृंगी उपस्थित रहे।