सीएचसी अलर्ट : लंबे समय से जमे डाक्टर हटायें जायेंगे, एनटीईपी में बेहद खराब रैकिंग

samwadbundelkhand.com | Updated : 22/12/20 03:28 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कलैक्ट्रेट स्थित चैम्बर में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की, जिसमें जनपद की प्रदेश में बेहद खराब रैकिंग पर नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को निर्देश दिये कि रैकिंग सुधारने हेतु 9 बिन्दुओं पर संवेदनशील होकर कार्य करें, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरगांव व बड़ागांव में मठाधीशों की तरह जमे डाक्टरों को हटाये जाने के निर्देश दिये। सीएचसी में 08 डाक्टर ही तैनात DM ने कहा कि जनपद की प्रत्येक सीएचसी में 08 डाक्टर ही तैनात रहेंगे, इससे अधिक होने पर उन्हें अन्यंत्र हास्पिटल में स्थानान्तरण किया जायेगा। टीबी हास्पिटल में क्षय रोगियों जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुये कहा कि टीबी हास्पिटल में क्षय रोगियों का इलाज किया जाना सुनिश्चित करें। टीबी हास्पिटल में कोविड-19 के कार्य के साथ क्षय रोगियों का इलाज होगा। सीएमओ एक सप्ताह में सारी तैयारियां सुनिश्चित कर लें। टीबी हास्पिटल में तत्काल एक विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। ऐसे टीबी हास्पिटल के कर्मचारी जो कोविड-19 में कार्य कर रहे है उनमें 50 प्रतिशत कर्मचारी वापस टीबी हास्पिटल में कार्य करेंगे ताकि मरीजों का प्रापर इलाज हो सके, जिलाधिकारी ने प्राइवेट नर्सिंग होम द्वारा क्षय रोगियों की सूचना न देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि सभी प्राइवेट नर्सिंग होम टीबी मरीजों का डाटा तत्काल उपलब्ध करायें। टीबी मरीजों को इलाज के दौरान निक्षय पोषण योजनान्तर्गत 500 रुपये प्रतिमाह नियमित रुप से समयसीमा में वितरण कराना सुनिश्चित करे। मरीजों के सर्वे पर भी असंतोष टीबी मरीजों के सर्वे पर भी असंतोष व्यक्त किया। तहसील मऊरानीपुर में 322 तथा मेडीकल कालेज/झांसी नगर में 2416 क्षय रोगी चिन्हित है जबकि अन्य तहसील में क्षय रोगियों की संख्या शून्य है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, जेडी हैल्थ डा रेखारानी, सीएमओ डा गजेन्द्र कुमार निगम, एसीएमओ डा एनके जैन, एसीएमओ डा सुधीर कुलश्रेष्ठ, डब्ल्यूएचओ सलाहकार डा विशाल अग्रवाल, एसटीडीसी सलाहकार डा सुरेन्द्र पठवार, एसीएमओ डा राजकिशोर, जिला कार्यक्रम समन्वयक रुपेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश